बहराइच में मूर्ति विसर्जन यात्रा के दौरान क्या हुआ?
बहराइच में माँ दुर्गा पूजा की मूर्ति विसर्जन यात्रा के दौरान एक युवक की हत्या बड़ी बेरहमी से की गई जिसमे वह युवक माँदुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन यात्रा में शामिल था जिस व्यत की हत्या हुई है उस व्यत का नाम- राम गोपाल मिश्रा बताया जा रहा है | सवाल यह है की आखिर राम गोपाल मिश्रा का कसूर क्या था? गोपाल मिश्रा मूर्ति विसर्जन यात्रा के साथ को लेकर स्थान महाराज गंज में आ जाते है तभी उसी वक्त एक बिल्डिंग से बार बार पत्थर फेका जाता है? ग्राउंड रिपोर्ट के अनुसार तभी गोपाल मिश्रा उस बिल्डिंग के ऊपर जाते है तो कोई भी दिखाई नहीं देता है| सिर्फ बजाय एक झण्डे के. गोपाल जब बिल्डिंग के ऊपर चढ़ जाते है वहा उनको कोई भी नहीं मिला तो राम गोपाल को गुस्सा आ जाता है? तभी राम गोपाल की नजर एक सामने लगे हरे कलर के झंडे पर जाती है.
राम गोपाल मिश्रा काफी गुस्से में थे. तभी उन्होंने हरे कलर का झंडे को हटा दिया उसके बाद में भगवा कलर के झंड़े को लगा देते है उसके बाद का मंजर तो पता नहीं ( आगे जानते है..) और राम गोपाल की हत्या की रिपोर्ट आती है. उसके बाद लोगो में आक्रोश आ जाता है और दंगे फसाद जैसा महोल बन जाता है.
तभी सभी मुस्लमान सोशल मीडिया में एक्टिव होते है और अपने पक्ष की हत्या को लेकर उसपे चर्चा में आ जाते है. और अबसोस न बावजूद हत्या को इधर उधर घुमाने लगते है. हत्यारों को बचाने के लिए काफ़ी हद तक जाते है.
गोपाल मिश्रा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट क्या कहती है?
राम गोपाल मिश्रा की हत्या होने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए जाता है पोस्टमार्टम की रिपोर्ट ने तो बहुत बड़ा खुलासा और हकीकत सामने आने के बाद लोगो को हकीकत सच मालूम होता है? गोपाल मिश्रा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट बताती है की.
- उनके शरीर में 35 छर्रों के निशान लगे मिले.
- हत्या से पहले तड़पाया उसके बाद प्लाश से नाख़ूनो को उखड़ा गया है.
- राम गोपाल के शरीर में करंट भी लगाया गया है
- शरीर में तेजधार वाले औजार के निशान पाए गए है.
योगी सरकार ने कहा
गोपाल मिश्रा की हत्या पर योगी बाबा ने बहुत दु:ख प्रकट किया और परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा भी दिया है. मदद के लिए योगी सरकार ने वादे भी किये हैं |
- 10 लाख का चेक दिया जायेगा.
- परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी |
- PM आवास योजना के अंतर्गत एक घर भी परिवार को दिया जायेगा |
- आयुष्मान भारत का कार्ड भी परिवार को दिया जाएगा |
- न्याय भी दिलाये गी सरकार |
और सभी से अपील भी है की शांति का महौल बनाए रखे. यह की यह घडी एक दुःख प्रकट की है. जिसमे शांति का महौल बनाना एक धेर्य की बात है और कानून का पालन करे कानून न्याय दिलाएगा |