सेक्टर- 36 true स्टोरी यह फिल्म एक सच्ची निठारी कांड पर आधारित है, तो सबसे पहले जानते है इस सच्ची घटना के बारे में…
बात करते है इस movie के बारे में जो की आज कल न्यूज़ ( News ) में कुछ ज्यादा ही चर्चित को लेकर चल रही है , सेक्टर 36 फिल्म निठारी कांड पर बनाई गई है . जिसे आप एक बार देखकर आप भूल नहीं पाओगे, यह फिल्म आपको न केवल सच्ची घटनाओ से परचित कराती है बल्कि इसके पीछे होने वाली डरावनी रियालिटी से भी परचित कराती है पूरी फिल्म का एक एक सीन दर्शको को चौका देता है ?
सच्ची घटना पर बनी. फिल्म सेक्टर 36 true story?
यह कहानी है नोएडा के निठारी गाँव दिल्ली के सीलमपुर, शान्द्रा जैसी जगह ने बदल देने वाली कहानी इस कहानी में यह एक एसी कहानी दिखाती है जो जितनी गहरी है वह उतनी ही भयानक भी है जो की बताई नहीं जा सकती है | एक शांत सम्रद पड़ोस की प्रष्ठभूमि पर आधारित नोएडा के सेक्टर 36 में हुई वास्तिविक हत्यारों से प्रेरित एक भयाभय कहानी को लेकर जो की हत्यारों के अपराधो को उजागर किया गया है
यह कहानी के सेक्टर 36 फिल्म story नेत्फ्लिक्स netflix ott..?
Netflix की हाल ही की रिलीज ‘सेक्टर 36’ की story के बारे में – प्रेम सिंह के आस पास घुमती है जो एक अमीर घर में हाउसकीपर के अलाबा घर पर खाना बनाना साफ सफाई के तौर पर कम करता है लेकिन एक दिन देखा खौपनाक रहस्स छिपा है, वह एक क्रूर सीरियल किलर है जो बच्चो का शिखार करता है सिंह का किरदार अतीत से ही जुड़ा है| कहानी एक एसे अंधेरे की ओर जाती है जो की भयानक कृत्य के बाद नही कोई पश्चाताप नहीं है जैसे जैसे कहानी आगे बढती है आगे यह पता चलता है की प्रेम सिंह ने अपने मालिक आकाश खुराना का भेद छिपा रहा है कहानी आगे की तरप बढती है एक दिन पता चलता है की आकाश खुराना अपनी दुनिया में रहने वाला शक्स है जो की भयानक रहस्यों को छिपाते हुए वो एक अलग जीवन जी रहा है भ्रष्टाचार और नेतिक पतन की कहानी हिलाने वाली है | प्रेम सिंह और खुराना की जोड़ी क्या क्या गुल खिलाएगी ये देखने लायक है
दीपक डोबरियाल द्रारा अभिनीत इंस्पेक्टर राम चरण पांडे के दुसरे छोर पर है लापता बच्चो के मामले को शुरू में ख़ारिज करने वाले पांडे की उदारता को तब चुनोती मिलती है जब तक उसकी बेटी लगभग शिकार बन जाती है यह व्यक्तिगत जुडाव उन्हें न्याय के रास्ते की सच्ची खोज में प्रेरित करता है जिससे कहानी में भयनात्मक गहराई और जुड़ती है |
इसे भी पड़े ……….