Pratham Singh प्रथम सिंह कौन है? 2024 में दुलीप ट्रांफी में शुभमन गिल की जगह लेंगे प्रथम सिंह.Hindi में ,न्यूज़

भारतीय स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को भारत डी के खिलाफ दुलीप ट्रांफी 2024 के दुसरे मैच में भारत ए इलेवन में प्रथम सिंह द्वारा प्रतिस्थापित किया गया है |

Pratham Singh प्रथम सिंह कौन है? 2024 में दुलीप ट्रांफी में शुभमन गिल की जगह लेंगे प्रथम सिंह.Hindi में ,न्यूज़
Hindi news khabar HD फोटो 

प्रथम सिंह को बांग्लादेश टेस्ट श्रंखला के लिए भारतीय टीम में चयन के बाद शुभमन गिल सहित कई अन्य खिलाड़ियों को टूर्नामेंट से हटा दिया गया है और इससे प्रथम सिंह को मौका मिल गया है,जो घरेलु में रेलवे के लिए खेलने वाले बाँए हाथ के बल्लेबाज के रूप में पहचाने जाते है |

Pratham Singh प्रथम सिंह कौन है? 2024 में दुलीप ट्रांफी में शुभमन  गिल की जगह लेंगे प्रथम सिंह.Hindi में ,न्यूज़
Hindi news khabar

प्रथम सिंह कौन है? कहा रहते है ? उनका जन्म कहा हुआ?

प्रथम सिंह ने जब बुची बाबू टूर्नामेंट में गुजरात के खिलाप केवल 139 गेदों में 130 रन बना ठोके जिसमे 14 चौके और 3 छक्के जड़े थे इसके आलावा  टीएनसीए (TNCA Presiddent) प्रेसिडेंट इलेवन के खिलाप 207 गेंदों में 143 रन बनाए. इसी दौरान प्रथम सिंह के बल्ले स्व 19 चौके और 3 चक्के निकले थे जबकि 2023-24 में रणजी ट्राफी में केवल रेलवे के लिए 48.18 की औसत से 12 पारियों में 530 रन बनाकर सभी बल्लेबाजो में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडी कहलाये थे |

प्रथम सिंह 2020-21 के विजय हजारे टूर्नामेंट में रेलवे के लिये सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडी थे, उसके बाद लेकिन हाल ही में रेड वाल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के रूप में जाने जाते है, उन्होंने हाल ही में दो शतक बनाए और अपने आखिरी रणजी खेल में भी शतक बनाया है , जिसमे उन्हें दलीप ट्राफी में शामिल करना सुनिश्चित कर दिया गया है|

प्रथम सिंह जी का जन्म 31 अगस्त 1992 को दिल्ली शहर में हुआ था, लेकिन अब वह उत्तर प्रदेश में रहते है और उन्होंने रेलवे के लिए 2017 में लिस्ट ए और प्रथम श्रेणी में प्रदर्शन किया था|प्रथम सिंह को आईपीएल ( IPL ) के 2017 के लिए गुजरात लायंस ने भी खरीद लिया था और,उसके बाद वह आईपीएल 2022 के कोलकाता के नाइट राईडर्स टीम में भी हिस्सा बने थे

इंजिनीयर से बने क्रिकेटर – प्रथम सिंह .

Pratham Singh प्रथम सिंह कौन है? 2024 में दुलीप ट्रांफी में शुभमन  गिल की जगह लेंगे प्रथम सिंह.Hindi में ,न्यूज़
Hindi news khabar

प्रथम सिंह ने इलेक्ट्रॉनिक और संचार में बी.टेक भी किया है और प्रथम बाए हाथ के बल्लेबाज वर्तमान  में रेलवे में तकनीशियन के रूप में कार्यरत है, और स्तर 22 के अंडर पर झारखण्ड के लिए भी खेल चुके है और प्रथम सिंह क्रिकेट के श्रेणी में 35.63 के औसत के बाबजूद हुलिया का लगातार प्रदर्शन ने उन्हे दलीप ट्रांफी में भारतीय क्रिकेट के साथ कुछ सबसे बड़े नामो के साथ खेलने का मौका दिया गया है |

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name